युवती का उत्पीड़न कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो युवक गिरफ्तार
नैनी। नए यमुना ब्रिज से सोमवार् कि देर रात कूद कर एक युवती ने जान दे दी थी। पुलिस ने गुरूवार को युवती के पति कि तहरीर पर यश प्रजापति उर्फ सोनू पुत्र ब्रम्हानंद निवासी छोटू पटेल का किराये का मकान द्वारिका गार्डेन वाली गली चाका ब्लाक थाना नैनी और सोहेल सिंह पटेल पुत्र रामभवन सिंह निवासी ग्राम कनैली थाना सरायअकिल जिला कौशाम्बी, हाल निवासी शिवांश मिश्रा का किराये का मकान श्रीराम भोजनालय के पास चुंगी थाना दारागञ को अलोपी बाग में शिवांश मिश्रा के घर की गली से गिरफ्तार कर लिया । जिनके कब्जे से बाइक UP70HD0264 रंग काला, एक अदद मोबाइल Realme रंग बैगनी, पीड़िता का बैग मैटी रंग व पीड़िता का आधार कार्ड की छाया प्रति, पर्श व कपड़े बरामद किया गया।
बताया जाता है कि रितेश सिंह पुत्र किशन स्वरूप निवासी ग्राम नगला खेरिया जगनेर रोड थाना शाहगंज जनपद आगरा ने उपरोक्त पर अपनी पत्नी मोहिनी कुमारी उर्फ संध्या का उत्पीडन करते हुए आमहत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया था। जिससे प्रार्थी की पत्नी द्वारा नये यमुना पुल नैनी से कूदकर आत्महत्या कर लिया था।
0 Comments