पिता की तहरीर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला युवक गिरफ्तार
प्रयागराज। करछना थाना के भगेसर देहली गांव में बीते दिन एक युवती द्वारा बाथरूम में फांसी लगाकर जान दिये जाने के बाद युवती पिता श्यामनारायण पाण्डेय पुत्र स्व0 लालता प्रसाद पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बेटी को आत्महत्या के प्रेरित किये जाने की शिकायत की थी।
पुलिस तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को आरोपी आयूष तिवारी पुत्र बब्लू तिवारी उर्फ मिथिलेश तिवारी निवासी ग्राम चौकी थाना मेजा को करछना के पनासा बाजार से गिरफ्तार कर लिए है।आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शैतान सिंह, थाना करछना, हे0का0 विजय सिंह, थाना करछना ,का0 कौशिक यादव, थाना थाना करछना शामिल थे।













0 Comments