दस साल के बच्चे की हत्या, लाश को गुलाब के खेत में फेंका
नैनी। प्रयागराज के नैनी थाना अंतर्गत एक मोहल्ले में शुक्रवार के सात बजे शाम को दुकान पर सामान लेने गये एक दस साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसकी लाश घर से 200 मीटर दूर गुलाब के खेत में झाड़ियों के बीच मिली। बच्चे के होंठ और उंगली पर चोट के निशान थे और गले पर काले रंग का निशान था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुला लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पॉटमार्टूम के बाद शव के घर पहुंचने पर गमगीन माहौल में शव को दफना दिया गया।
नैनी थाना क्षेत्र के महेवा, नई बस्ती निवासी मोहन लाल उर्फ मनू भारतीय पत्थर-टाइल्स लगाने का काम करता है। उनके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा अरमान, दूसरा शरद और तीसरा संस्कार है। दूसरे नंबर का बेटा शरद (10) कक्षा चार में पढ़ता था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह घर से कुछ सामान लेने निकला था। काफी देर बीतने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित होने लगे। मां मीना ने उसे खोजना शुरू किया। पिता भी गांव के कुछ लोगों के साथ देर रात तक बेटे को खोजते रहे। बाद में पिता ने नैनी कोतवाली में पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन शनिवार सुबह गांव के लोगों ने घर से 200 मीटर दूर विद्यापीठ स्कूल के पास गुलाब की झाड़ियों के बीच बच्चे का शव देखा। इसकी जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे की शिनाख्त की। मां मीना ने बताया कि बेटे को अक्सर सामान लेने के लिए घर से भेज देती थी। कल रात भी ब्रेड और मेहंदी लाने के लिए भेजा था। लोगों की मानें तो बच्चे के गले पर रस्सी का निशान थे। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन किया गया है।
0 Comments