Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने शहर को सात जोन में किया चिन्हित

स्वास्थ्य विभाग ने शहर को सात जोन में किया चिन्हित 


डेंगू के प्रसार को रोकने के प्रयास तेज़


प्रयागराज। मानसून के मौसम में जगह जगह जलभराव और गन्दगी से डेंगू के प्रसार को रोकनें के लिए जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर को सात जोन तेलियारगंज , अल्लापुर , धूमनगंज , मुंडेरा , नैनी , झूंसी और फाफामऊ में बांट कर डेंगू नियंत्रण के टीम को सक्रिय कर दिया गया है।
डेंगू के बचाव और नियंत्रण के 58 टीम को घरेलु और कमर्शियल जगहों पर पानी क जमाव पर निगाह रखेंगी । इन टीम को  ' घरेलु प्रजनन नियंत्रक ' का नाम दिया गया है। ये टीम खाली कालोनियों, घरों के अंदर के स्पॉट और घरेलु सामान जैसे फ्रिज, फ्लावरपोट, कूलर, खाली टैंक जैसे चीजों का  हफ्ते में एक बार चेक कर डेंगू के लरवा को नष्ट करेगी।





यह टीम क्षेत्र में फॉगिंग के माध्यम से डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करेगी। जिला मलेरिया अधिकारी ए के सिंह कर अनुसार 58 टीम के साथ 10 मलेरिया इंस्पेक्टर , 20 स्प्रे वर्कर , 8 सुपरवाइजर डेंगू के संभावित जगहों पर नज़र रखेंगे। इसके साथ ही शहर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो से जलभराव वाली जगहों को सूचना सम्बन्धित कर्मचारियों को देने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments