पुलिस मुठभेड़ में तीन चेन स्नैचर गिरफ्तार, एक घायल
नैनी पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त कार्यवाई
नैनी । पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की शाम पुराने यमुना पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवको को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बांध रोड की तरफ भागने लगे। इसी दौरान युवको द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक को पैर में गोली लगी। जबकी दो युवको को दौड़ा कर पकड़ लगा गया। इनके पास से अवैध असलहा, चेन, नकद और बाइक बरामद हुई है।
पुराने यमुना पुल के पास नैनी पुलिस गुरूवार शाम को नियमित चेकिंग कर रही थी। अपराधियों के मूवमेंट की खबर पर एसओजी यमुनानगर की टीम भी वहां आ पहुंची। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से एग्रीकल्चर की तरफ से पुराने चुंगी की ओर आ रही थी। जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसे रोका गया तो वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से भगाकर बंधा रोड अरेल रोड की तरफ भागने गया । पुलिस बल को शक होने पर उक्त मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया। अपने आप को घिरता देख, पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश का नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखन पुर थाना एयरपोर्ट बताया वही दो अन्य फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना हंडिया और शमशेर उर्फ ट्रैक्टर पुत्र अहमद निवासी पीपलगांव थाना एयरपोर्ट हैँ। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने पंद्रह अगस्त को सुबह अल्लापुर डाट पुल के पास और उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे पर तथा तेरह अगस्त को बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क नेहा हॉस्पिटल के पास एवं सत्रह अगस्त को सुबह करीब छह बजे माधव पट्टी खरकोनी में संगम होटल वाली गली में चैन छीनैती की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया है। स्नैचरों के पास से को पिस्टल दो कारतूस, दो चेन , 88640 रुपये नकद और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई कर रही है।













0 Comments