विहिप द्वारा नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण केंद्र का हुआ प्रारंभ
झूंसी के भृगु सेवा आश्रम ट्रस्ट में दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रांत अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतवर्ष दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का देश है और युवाओं में कौशल विकसित करना उनको स्वावलंबी बनाना यह हम सबके लिए एक चुनौती है, जिसके लिए समाज के सहयोग से हम सब आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं के लिए यह कार्यक्रम प्रारंभ कर रहे हैं जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को रोजगार मिलेगा,और जो रोजगार के लिए अपने घरों में समय नहीं दे पाते उनके घरों में वृद्धि परिजनों की देखभाल के लिए आसानी से उपलब्ध होम केयर के लिए लोग मिलेंगे, विश्व हिंदू परिषद का यह भी मानना है ऐसे कार्यों से परिवारों को, समाज को एक अच्छे संस्कार मिलेंगे सेवा का भाव बढ़ेगा। धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने में भी इन सेवा कार्यों से सफलता मिलेगी जिसमें प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र मोहन गोयल, सेवा प्रमुख अनिल सिंह, महानगर उत्तर अध्यक्ष अजय गुप्ता, डॉक्टर डीपी दुबे, डॉक्टर वीके सिंह, डॉक्टर एस एन यादव कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र सेवा प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने किया













0 Comments