अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ पीडीए ने चलाया अभियान
नैनी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन 4 के अंतर्गत देवरख और अरैल इलाके में बुधवार को जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ साथ पुलिस बल मौजूद था।
दोपहर को प्राधिकरण की टीम बुल्डोज़र के साथ अरैल पहुंची और पुलिस चौकी के पास देबरख रोड पर अजय मिश्रा उर्फ़ पीलू मिश्रा, अभिनव गिरी व अन्य कि करीब 10 बीघा कि प्लॉटिंग क ध्वस्त किया। इसके साथ संजय पांडे व अन्य की करीब 5 बीघा की प्लॉटिंग आग ध्वस्त किया गया। इसके बाद देवरख में उमाशंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम तिवारी कि 3 बीघा कि प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। देवरख उपरहार में पुनीत सिंह की 3 बीघा की प्लॉटिंग क ध्वस्त किया गया। मुखिया नगर अरैल में मधुरिमा दुबे की 3 बीघा की प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। जोनल अधिकारी के अनुसार उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ मुक़दमा भी पंजीकृत किया जायेगा।













0 Comments