बदमाशों ने पिता-पुत्र को पीटकर छीना नकदी व मोबाइल
नैनी । थाना क्षेत्र के पुराने पुल के समीप भट्टा गांव के पास पुलिया के समीप बाइक सवार बदमाशों में साइबर कैफे संचालक पिता - पुत्र की बेरहमी से पिटाई के बाद उनके पास मौजूद नकदी और मोबाइल छीन ले गए। शोर गुल सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचते बदमाश भाग चुके थे। पीड़ित ने सोमवार की सुबह घटना के सम्बन्ध में पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
नैनी के गंगापुरम इलाके में रहने वाले अनिल दीक्षित का एग्रीकल्चर चौकी के समीप खान चौराहे के पास साइबर कैफे है। रविवार को काम ख़त्म करते करते दर रात हो गई। अनिल के अनुसार रविवार देर रात वह अपनी दुकान बंद करके अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे। बेटा रोहन दीक्षित 18 आगे आगे बाइक से था और अनिल पीछे स्कूटी से जैसे ही रोहन भट्टा गांव के पास पहुंचे उसी दौरान वहां पान की दुकान में मौजूद कुछ बाइक सवार उसका पीछा करते हुए पुलिया के पास पहुंचे और रोहन को रोककर पीटने लगे। पीछे से आ रहे पिता अनिल ने जब विरोध किया तो बदमाश उन्हे भी पीटने लगे। इसी दौरान अनिल के पास मौजूद चार हजार रुपए नकदी और उनका मोबाइल फोन बदमाशों ने छीन लिया। राहगीरों की भीड़ जुटने पर आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।













0 Comments