Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मॉर्निंग वाक करने निकली महिला की चेन स्नैचरों ने झपटी, मामला दर्ज

मॉर्निंग वाक करने निकली महिला की चेन स्नैचरों ने झपटी, मामला दर्ज




सांकेतिक चित्र




नैनी। क्षेत्र में चेन स्नैचरों का आंतक लगातार जारी है। आसान शिकार की तलाश में तेज़ रफ़्तार बाइक पर सवार स्नैचर किसी भी समय  वारदात की अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक घटना टोल प्लाजा की पास घटी। माधव ज्ञान पट्टी खरकौनी में किराये के मकान में रहने वाली मीरा शुक्ला पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार शुक्ला रविवार की सुबह मॉर्निंग वाक करने घर से निकली थी। सुबह करीब छह बजे वह माधव पट्टी टोल प्लाजा के समीप पहुंची थी कि बाइक पर हेलमेट लगाए दो युवक उनके पास पहुंचे और 15 ग्राम की सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments