किशोरी द्वारा आग लगाने के मामले में युवक गिरफ्तार
नैनी। थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी ने पड़ोस में अपने रिश्तेदार के यहाँ रह रहे युवक की गालियों और मारपीट से तंग आकर रविवार को आग लगा ली थी। जिससे वह अंशिक रूप से जल गई थी। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरु कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर छोटू उर्फ कैफ पुत्र स्व0 शरीफ मूल निवासी सतनाम क्रेन के सामने वाली गली में महेवा थाना नैनी हाल-पता मोहल्ला पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी काटन मिल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित के पिता ने थाना पर तहरीर दी थी कि रविवार को छोटू उर्फ मो0 कैफ पुत्र शरीफ द्वारा वादी मुकदमा की पुत्री को रास्ते से निकलने को लेकर गन्दी-गन्दी गालियां दी गयी व विरोध करने पर वादी मुकदमा की पुत्री को लात घूसों से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर वादी की पुत्री ने अपने घर में जाकर अपने आपको आग लगा लिया, जिससे वादी की पुत्री घायल हो गई है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैंने उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, इसी बात से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने अपने आप को आग लगा लिया था । पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाई कर रही है।
0 Comments