Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई अन्य घायल


तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई अन्य घायल 

नैनी।घूरपुर थाना के अंतर्गत रीवा राजमार्ग पर स्थित सारंगपुर गांव के निकट एक तेज रफ्तार कर ने सात लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। टक्कर मार कर भाग रही कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई।  लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर  दिया।






 नैनी के मामा भांजे तिराहे के निवासी रंजन अपनी पत्नी प्रमिला और बेटे रुद्र वह रिश्तेदार निखिल 16 साल के साथ जारी बाजार की तरफ जा रहे थे वह अभी सारंगपुर बाजार के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार कार उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सभी रोड पर गिर पड़े। यह देख आसपास के लोग उनकी ओर दौड़े तो कर चालक यू टर्न लेते हुए भागने लगा तभी उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। टक्कर से निखिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और इसी दौरान आशु, प्रवीण और अभिषेक भी घायल हो गए। पुलिस ने कार  चालक को हिरासत में ले लिया है जिसका पहचान हिमाचल प्रदेश के अमन कुमार पुत्र जोगिंदर कुमार के रूप में हुई है पुलिस आगे की विधि कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments