Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र 


आयोजित कार्यक्रम में विधायक दीपक पटेल ने किया वितरित 

नैनी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में  रविवार को आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक फूलपुर दीपक पटेल के द्वारा नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। 





इस अवसर पर दीपक पटेल ने नवनियुक्त अनुदेशकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने पद के उत्तरदायित्व को पूरी तन्मयता और इमानदारी से निर्वहन करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि आप सभी नियुक्ति के बाद राज्य सरकार  के हिस्सा है  और आपको लोगों की  सेवा करने का अवसर मिला है इसलिए अपनी प्रतिभा एवं ऊर्जा को जनता के सेवा में लगाएं लिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय शर्मा, नोडल प्रधानाचार्य  अशोक कुमार, कटरा आईटीआई प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी मौजूद रहे।

नियुक्ति प्रमाण पत्र पाने वालों में कुमारी सोनी, अंशी पटेल, आशुतोष गुप्ता, राजदेव प्रजापति, कुमारी शकुंतला, जागेश्वर विकास राजकुमार, सना फातिमा, अजय शुक्ला, संजय यादव आदि रहे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में इस संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक श्री मोहनीश कुमार का विशेष योगदान रहा। उनके सहयोगियों में कर्मचारी संगठन के मंत्री शहजाद अहमद खान, श्री अमृतलाल गुप्ता, रामसमुझ रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments