मसाज सेंटर की आड़ मे चल रहा था जिस्मफरोसी का अड्डा
पैसे का लालच दे कर महिलाओं से करते थे गन्दा काम
नैनी। कोतवाली के पीडीए कालोनी के बी ब्लॉक में एक आलीशान घर में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को छापा मार कर पकडे गए चार युवक और दो युवतियों का रविवार को चालान कर दिया गया है। मौके से पकड़े गए लोगों में अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राजबहादुर शुक्ला निवासी ग्राम पचौखर थाना पहाडी जनपद चित्रकूट, आमिर पुत्र सगीर निवासी सौदत्त थाना परीक्षितगढ जनपद मेऱठ, इंगलेश कुमार पुत्र विजयशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट अयोध्या थाना कोराव, संतोष कुमार पुत्र स्व0 पंचईराम निवासी ग्राम कठौली मेजा रोड थाना मेजा और कंचन देवी पत्नी राहुल कुमार निवासी महेन्द्रपुर थाना महेन्द्रपुर जनपद बेगुसराय व शोभारानी मण्डल उर्फ सपना पत्नी मनोज मण्डल निवासी रानाघाट थाना रानाघाट जनपद नदिया प्रांत पश्चिम बंगाल शामिल है।
पूछताछ के दौरान युवको बताया कि हम लोग इसी मकान में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करते है । जिसमें से ग्राहकों से मिले रूपयों को आधा-आधा कर संचालक/मालिक व महिला कर्मी आपस में बांट लेते हैं । पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि इस मकान के केयर टेकर संतोष कुमार पुत्र स्व0 पचईराम नि0 ग्राम कठोली संतनगर मेजा रोड थाना मेजा तथा अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राजबहादुर शुक्ला नि0 ग्राम पचोखर थाना पहाडी जिला चित्रकूट तथा अनुज जायसवाल पुत्र रामबाबू जायसवाल निवासी कुन्डा प्रतापगढ द्वारा हम लोगो को मसाज कराने के नाम पर हमें कर्मचारी के रूप में रखें हैं,। लेकिन सत्य यह है कि मसाज के साथ साथ हम लोग ग्राहकों के साथ देह व्यापार का भी कार्य करते हैं । ग्राहक द्वारा मसाज के लिए जो पैसा दिया जाता है वह सम्पूर्ण पैसा संतोष कुमार तथा अशोक कुमार एवं अनुज जायसवाल ले लेते है। इसमे से कुछ पैसा हम लोगो को दे देते है । अभियुक्त संतोष कुमार से जब मकान के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह मकान मेरे जीजा हिमांशु कुमार का है। इसकी देखरेख मेरे द्वारा की जाती है। मेरे द्वारा देह व्यापार के लिए अशोक कुमार शुक्ला एवं अनुज जायसवाल को दे दिया गया है । हम तीनों मिलकर देह व्यापार कराकर रुपये कमा लेते है । हम लोगों के पास से बरामद रूपये ग्राहको से प्राप्त रुपये है । महिलाओं एंव लड़कियों को भी विभिन्न माध्यम से हम सभी लोग मिलकर के इस कार्य को करने हेतु प्रलोभन/पैसे का लालच दिखाकर उत्प्रेरित करते है, जो भी सार्वजनिक स्थान, सत्संग भवन, अस्पताल व विद्यालय के आस-पास, जो भोले-भाले व्यक्ति आते है, उनको लुभाकर यहाँ पर ले आते है । इनके कब्जे से 6,640/- रू0 नगद व जामा तलाशी से 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया । थाने में धारा 3/4/5/7/8 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधि0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।













0 Comments