Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उमेश पाल को मारी गई 7 गोलियां 6 शरीर के पार





उमेश पाल को मारी गई 7 गोलियां 6 शरीर के पार


उमेश पाल हत्याकांड : शूटरों की हुई पहचान


प्रयागराज। धूमनगंज इलाके में शुक्रवार को दुस्साहसिक घटना में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या कर दी गई थी। शनिवार को उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद के शव को चिकित्सीय परीक्षण के लिए पहले काल्विन ले जाया गया बाद में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। गनर संदीप निषाद के शव को रिजर्व पुलिस लाइन ले जाया गया जहां एडीजी, आईजी,पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने सलामी दी। इसके बाद परिजन शव लेकर अपने पैतृक निवास लेकर चले गए। शाम को समर्थकों के गुस्से के बीच दारागंज घाट पर उमेश पाल का अंतिम संस्कार भारी पुलिस बल के बीच कर दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार उमेश पाल को 7 गोलियां लगी थी। जिसमें छह गोलियां शरीर के पार हो गई थी। इस बीच उमेश के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अतीक अहमद के पूरे परिवार समेत कई ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह पहला मौका है जब अतीक अहमद के पूरे परिवार को एक साथ नामजद किया गया है। 





इस बीच मिली जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस शूटरो के काफी करीब पहुंच गई है। बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए सभी शूटर्स की पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी एसटीएफ समेत प्रदेश से कई पुलिस अधिकारी प्रयागराज में कांबिंग कर रहे हैं। अधिकारी शूटरो की मोड्स अप्रेंडी की जानकारी के लिए उनका इतिहास भी तलाश रहे है। पिछली कई हत्याकांड से उसका मिलान भी कर रहे हैं। इससे संबंधित कई फोटोग्राफ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एएस न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रही फोटो और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शूटर्स की फोटो की मैचिंग हो रही है।  उमेश पाल के शव का 2 डाक्टरों के पैनल ने शनिवार को पोस्टमार्टम किया। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। 



सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के मुताबिक झूले में बम लेकर आया शूटर सफेद रंग की शर्ट पहने हुए है। वह लाल रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक में पीछे बैठा है। बाइक चला रहा शूटर हेलमेट लगाए हुए था। दूसरी तरफ अतीक के बेटे मोहम्मद असद की भी एक फोटो पिस्टल से फायरिंग करते हुए वायरल हो रही है। माफिया अतीक अहमद के जाने वालों का दावा है कि काले रंग के कपड़े में जो मोटा सा लड़का फायरिंग कर रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा मोहम्मद असद है। बाकी शूटर की भी पहचान कर ली गई है। एडीजी एसटीएफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रयागराज आ चुके हैं सूत्रों का दावा है कि इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी से किसी भी प्रकार की कोई ढील नही बरतना है। शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा आदेश दे रखा है। इसलिए पुलिस अधिकारी भी इस घटना के सटीक और मजबूत खुलासे की पटकथा लिखने की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments