Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छिवकी स्टेशन पर आपकी 'अमानत' रहेगी निजी हाथों में रहेगी सुरक्षित






छिवकी स्टेशन पर आपकी 'अमानत' रहेगी निजी हाथों में रहेगी सुरक्षित


छिवकी,प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सहित कई स्टेशन पर क्लॉक रूम निजी हाथी में

नैनी,प्रयागराज। छिवकी और प्रयागराज जंक्शन पर देर रात ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए निजी एजेंसियों चौबीसों घंटे क्लास रूम की सुविधा देने जा रही हैं। नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे यात्री सुविधा के अंतर्गत आने वाली क्लॉक रूम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत निजी एजेंसियों को  से रहा है।  इस संबंध में टेंडर भी हो चुका है बताया जाता है कि बेहतर यात्री सुविधाओं को प्रदान करने के लिए रेलवे यह कदम उठा रही है और कई स्टेशन पर यह सुविधा सफलतापूर्वक दी जा रही है। नवरत्न सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि छिवकी प्रयागराज जंक्शन और कानपुर के लिए क्लॉक रूम का टेंडर पांच साल के लिए निजी एजेंसियों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तर्ज पर दिया जा चुका है। 







जहां यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे निजी कर्मचारी मौजूद रहेंगे मैनपावर की कमी के कारण रेलवे को सुविधा प्रदान करने में दिक्कत हो रही थी उन्होंने आगे बताया कि क्लॉक रूम के रेट रेलवे के द्वारा ही तय किया जाएगा इसलिए यात्रियों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है इसके पहले या सुविधा आगरा डिवीजन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। जहां बेहतर सुविधाओं के साथ रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्त हो रही है। बता दें कि इसके पहले नार्दन सेंट्रल रेलवे जोन में पी एंड यू शौचालय को भी निजी एजेंसियों को दिया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments