टाटा समूह करेगा राजकीय आईटीआई स्कूल का अपग्रेडेशन
बाजार के अनुरूप श्रम शक्ति उपलब्ध कराने में होगी सहूलियत
नैनी प्रयागराज। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्हें हुनरमंद श्रम शक्ति उपलब्ध कराने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अपग्रेड किए जाएंगे। जो निवेश करने वाले उद्यमियों को बेहतर श्रम शक्ति उपलब्ध कराएंगे। इसी क्रम में नैनी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 5 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं जिनमें नैनी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का चयन किया गया है। सरकार की तरफ से इस संदर्भ में कुछ जानकारियां भी मांगी गई हैं, जिनमें नई वर्कशॉप के लिए जगह भी शामिल है। जिसे उपलब्ध करा दिया गया है। बेहतर श्रम शक्ति की उपलब्धता के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड निश्चित तौर पर एक बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा। जो यहां के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उत्तम होगा।
बताया जाता है कि टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड 4282 करो वह प्रदेश सरकार 713 करूं खर्च करने की व्यवसायिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है कुल 4887 करोड़ रुपए की रकम पर एक एमओयू साइन होगा। अपग्रेडेशन के तहत एक आईटीआई स्कूल पर 32 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होंगे। जिसमें टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड 11 दीर्घा और 3 अल्पावधि के पाठ्यक्रम तैयार करवाएगी। प्रत्येक स्कूल में 2 प्रमाणित शिक्षक 3 साल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।














0 Comments