किसान मेला से बढ़ेगी किसानों की आय
प्रयागराज में नौ दिवसीय किसान कुंभ का हुआ समापन
प्रयागराज। अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग परिसर में 9 दिवसीय किसान मेला का समापन गुरुवार को हो गया। इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि किसान मेला से किसानों और ग्रामीणों को नई तकनीक का ज्ञान होता है। नए बीज खेती के नवीन रूप, उन्नत कृषि यंत्र, उन्नत कृषि यंत्र, सिंचाई के नवीनतम साधन, पर्यावरण अनुकूल खाद, से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। इस तरह से किसान देश को तीसरी अर्थववस्था बनाने में अपने सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। किसान मेले के आखिरी दिन आज कृषि के क्षेत्र में नए स्टार्टअप और नई उपलब्धियां हासिल करने वाले किसानों को पुरस्कार देकर कृषि विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। किसान मेले में 11 हजार से अधिक कृषकों ने भागेदारी की। समापन अवसर पर पूरे वर्ष कृषि के क्षेत्र में नया स्टार्टअप लाने वाले और कृषि के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 1000 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। प्रयागराज की कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार के मुताबिक इस किसान मेले में कृषकों की जानकारी देने वाले 60 से अधिक स्टाल लगाए गए थे। किसान मेले में 11000 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया और उन्हें कृषि से जुड़े नए आविष्कारों नए स्टार्टअप और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।













0 Comments