Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कारोबारी को चाइनीज मांझे ने दिन में दिखाएं तारे, घायल

 





कारोबारी को चाइनीज मांझे ने दिन में दिखाएं तारे, घायल


प्रशासन की सख्ती के बावजूद हो रही बिक्री और उपयोग

प्रयागराज। शहर में चाइनीज मांझा की बिक्री और उपयोग बेखौफ जारी है। यह हाल तब है जब इस पर प्रतिबंध है और प्रशासन आए दिन इसके खिलाफ अभियान चलाता है। कोतवाली क्षेत्र के रामबाग ओवरब्रिज से गुजरते समय एक कारोबारी सोमवार को चाइनीज मांझा की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसके नाक और माथे से खून बहने लगा जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और उसके परिजनों को सूचना दी बताया जाता है। उन्हें 30 टांके लगे हैं। अल्लापुर निवासी संदीप यादव पुत्र स्वर्गीय भोला नाथ की रिफाइंड की एजेंसी है। सोमवार को वह चौक से वापस लौट रहे थे जीआईसी स्कूल के सामने रामबाग ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझा आ गए।

Post a Comment

0 Comments