Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नैनी सेंट्रल जेल में सख्त हुई निगरानी, बढ़ाई गई कैमरों की संख्या







नैनी सेंट्रल जेल में सख्त हुई निगरानी, बढ़ाई गई कैमरों की संख्या


मुख्यालय से विंडो वॉल के माध्यम से रखी जा रही खबर


नैनी। जिलों में बंद कुख्यात अपराधी और माफिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ मौजूदा कैमरों को अपडेट किया जा रहा है नैनी सेंट्रल जेल में भी कैमरों की संख्या 36 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है जेल प्रशासन की मंशा जेल के हर कोने को कैमरों की जद में लाना है वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि कैमरों को जेलो जेल की बैरक में लगाया जा रहा है इसकी मॉनिटरिंग विंडो वालों के माध्यम से मुख्यालय स्तर पर की जा रही है शासन ने 30 जिलों में कमरों की संख्या बढ़ाई है वही 20 अन्य जिलों में नए कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिसके लिए शासन ने 976 लाख रुपए जारी कर दिए है। जेलों में बंद अपराधियों और माफियाओं की सीधी निगरानी से उनके क्रियाकलापों पर प्रभावी अंकुश लगाना लगाया जा सकेगा।

Post a Comment

0 Comments