नैनी पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग का किया भंडाफोड़
21 बाइक समेत गैग के 7 सदस्य गिरफ्तार
प्रयागराज। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही बाइक चोरी से पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बने एक बाइक लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ नैनी पुलिस ने सोमवार को किया है। जो भीड़भाड़ वाले इलाके में आसान शिकार बनाते थे बताया जाता है कि पिछले दिनों नैनी थाना क्षेत्र के यमुना पुल के नीचे से नैनी पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा शादी घर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने एवं चोरी की गाड़ियों को बेचने का काम किया जाता रहा था। इस बारे में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गैंग सरगना प्रियस उर्फ रचित श्रीवास्तव द्वारा गैंग के सहयोग से पिछले कुछ समय से भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, शादी घर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास खड़ी मोटर साइकिल को चोरी करने एवं गाड़ियों के पुर्जों में हेर फेर कर उसके चेचिस नंबर को मिटाकर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे। इस कार्य में प्राप्त धन को रचित श्रीवास्तव द्वारा गैंग के सदस्यों में वितरित कर दिया जाता था।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह सभी एक गैंग से संबंधित हैं। और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर वाहनों को कम दामों पर ऐसे ग्रामीणों को बेच दिया करते थे। जिनको सस्ते गाड़ियों की जरूरत हुआ करती थी। अभी तो इन लोगो ने कई मोटरसाइकल को इसी प्रकार से बेचा है । इनकी निशानदेही पर अभी तक 21 और गाड़ियां बरामद की गई हैं। बाइक लिफ्टर गिरोह में सरगना प्रियस उर्फ रचित श्रीवास्तव निवासी बरगढ़ जनपद चित्रकूट हाल पता मछली गेट,शक्ति नगर चौक थाना नैनी, राजू हरिजन निवासी छोटा चाका थाना नैनी, राजकुमार उर्फ रिंकू निवासी महेवा खान चौराहा थाना नैनी, अरबाज अहमद निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर, मलखान सिंह निवासी थाना घूरपुर, मोहम्मद के उर्फ छोटू निवासी महेवा नई बस्ती थाना नैनी, संजय कुमार निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर शामिल हैं।














0 Comments