मां ही निकली अपनी बेटी की कातिल
पति के साथ विवाद के कारण किया जघन्य कांड
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने मवैया गांव में 4 वर्षीय मासूम की कुएं में फेंक कर हत्या किए जाने के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया बच्ची को उसकी मां ने ही कुएं में फेंक कर मार दिया था। पुलिस ने कलयुगी मां को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के मवैया गांव में 11 फरवरी को देर रात 4 साल की बच्ची अपने बिस्तर से अचानक गायब हो गई। पता चलने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला। तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशना शुरू किया। तभी किसी की निगाह घर से 50 कदम की दूरी पर स्थित कुएं पर गई। झांक कर देखा तो बच्ची का शव उतराता दिख। औद्योगिक पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ और फायर सर्विसेज की टीम को भी बुला लिया गया था।
मृतका के के चाचा कुमार ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी भतीजी की कुएं में फेंक कर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और संजय की पत्नी ममता यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि पिछले कुछ महीने से उसका अपने पति संजय यादव से विवाद चल रहा था गुस्से में आकर उसने अपनी बेटी को कुएं में फेंक दिया। थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र संजीव चौबे ने बताया की आरोपी के विरुद्ध हत्या का लिखा पढ़ी कर उसे न्यायालय भेज गया जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया गया।














0 Comments