रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला छात्र का शव
डॉक्टर बन परिजनों की करना चाहता था सेवा
नैनी। डॉक्टर बन परिजनों की सेवा करने का सपना लिए छात्र का शव बुधवार की रात रेलवे क्रॉसिंग के बगल मिला तो तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना औद्योगिक क्षेत्र थाना के रामपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई। जहां बुधवार देर रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। औद्योगिक क्षेत्र छरिबना गांव में रहने वाले अरूण मिश्रा के पांच बेटे सचिन, रिशू, जीतू, सुधांशु व शिवा हैं।
सबसे छोटा बेटा शिवा मिश्रा उर्फ विराट 22 अपने ननिहाल में रहकर दूध की सप्लाई करने के साथ ही नीट की तैयारी कर रहा था। बुधवार देर रात रामपुर रेलवे क्रासिंग के पास उसकी लाश मिली। शिवा के भाई ने बताया कि उनका घर रामपुर में भी है। बाबा केसी मिश्रा को दूध देने के लिए शिवा बुधवार रात निकल था। जब वह देर रात वापस नही पहुंचा तो शिवा की मां मंजू देवी उसे फोन किया। एक बाद तो शिवा ने फोन उठाया था, लेकिन फिर बात नही हुई। आधे घंटे बाद रामपुर के ही एक व्यक्ति ने फोन उठाकर बताया कि क्रासिंग के पास मोबाइल पड़ा मिला है। सूचना पर मां व अन्य परिजन रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे जहां शिवा की खून से लतपथ लाश पड़ी थी। शिवा के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। भाई का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद है। उनपर हत्या कर शक जताया है। मामले में एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रथमदृष्टया ट्रेन से धक्का लगने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट हो जाएगा।














0 Comments