जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया के घर हुई कुर्की की कार्रवाई
कुल 42 मुकदमों समेत कई संगीन मामलों में है तलाश
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजिया के निवासी हिस्ट्रीशीटर जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया के खिलाफ बुधवार को नैनी पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की इस दौरान
200 वर्ग गज क्षेत्र में बने मकान और उसमें रखा सामान पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया पर कुल 42 मुकदमे दर्ज हैं तथा 16 अगस्त 2022 से इस पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया गया था।जिसके बाद आज सत्र न्यायालय से न्यायालय की अवमानना करने एवं मुकदमों में अपनी उपस्थिति दर्ज न कराने के विरोध में कुर्की का आदेश पारित किया गया। जिसके बाद आनन-फानन में नैनी थाने की फोर्स खरकौनी में उसके घर पहुंची जहां लगभग 200 वर्ग गज में बने उसके मकान जिसकी कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपए है, को कुर्क कर दिया गया। कुर्की के दौरान कई थानों की फोर्स मौजूद रही।गौरतलब हो कि पप्पू गंजिया को 2022 में ही सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटर के रूप में घोषित कर दिया गया था, तथा उसी वक्त उसके नए यमुना पुल के पास स्थित फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया था। कुछ ही समय पहले पुलिस ने बयासी की कार्रवाई करते हुए एक नोटिस भी चस्पा की थी। इस संबंध में एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि लगातार चल रहे फरार हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए थे।













0 Comments