Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्मैक ने ली युवक की जान






स्मैक ने ली युवक की जान

शुआट्स परिसर के बांस कोठी में मिला पुरा छात्र का शव


नैनी। नैनी थाना क्षेत्र में स्थित शुआट्स कैंपस में स्थित बांस के जंगल में बृहस्पतिवार की दोपहर कॉलेज के एक पुरा छात्र की लाश पाई गई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। घरवालों का कहना है कि वह जॉब के लिए परेशान था। जॉब न मिलने की वजह से नशे की लत लग गई थी। हालांकि उसके भाई, मां तथा नानी का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। लाश को  जंगल में फेंक दिया गया है। इसकी पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए। पुलिस मौत की वजह नशे की ओवरडोज मानकर चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यमुनानगर के नैनी कोतवाली अंतर्गत चकलाल मोहम्मद मोहल्ला ईसाई बस्ती निवासी आशीष सिंह उर्फ रॉबिन (25) पुत्र स्वर्गीय राजीव सिंह दो भाइयों में बड़ा था उसका छोटा भाई आकाश सिंह है, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी में काम करता था लेकिन फिलहाल नौकरी छोड़कर घर में बैठा है रॉबिन उर्फ आशीष सिंह सैम हिग्गिनबॉटम साइंस एंड टेक्नोलॉजी (शुआट्स) से वर्ष 2016 में बीकॉम में पास आउट था। नौकरी की तलाश कर रहा था उसके पिता स्वर्गीय राजीव सिंह की पिछले साल मौत हो गई उसकी मां रंजना सिंह पॉलिटेक्निक विभाग में क्लर्क हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे घर से निकला था। काफी समय बीतने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए। किसी माध्यम से जब मोबाइल ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन शुआट्स परिसर में बाद की कोठी के पास मिली। ढूंढते-ढूंढते परिवार के लोग बायोटेक डिपार्टमेंट के समीप बांस के जंगल  पहुंचे तो वहां उसकी लाश मिली। सूचना के बाद एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे।उसकी नानी वायलट का कहना है कि उसके बच्चे को कहीं और ले जाकर मारा गया है। चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि वह नशे का लती था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और हाथ में इंजेक्शन के निशान स्पष्ट दिख रहे थे,आशंका है कि ओवर डोज की वजह से उसकी मौत हुई है। बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई पता चलेगी।















Post a Comment

0 Comments