Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईआईटी गांधीनगर के विशेषज्ञ दें रहे अध्यापकों को प्रशिक्षण






आईआईटी गांधीनगर के विशेषज्ञ दें रहे अध्यापकों को विज्ञान और तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण


सरकार द्वारा संचालित जूनियर क्लास के बच्चों की विज्ञान और तकनीकी विषयों में रूचि बढ़ाने को लेकर हो रहा कार्यक्रम

प्रयागराज। शासन द्वारा संचालित जूनियर स्कूलों में अध्यापकों की टीचिंग स्किल को बढ़ाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर के विशेषज्ञ राज्य शैक्षिक प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षक विज्ञान, तकनीक,इंजीनियरिंग और गणित संबंधी विषयों में प्रभावी शिक्षण प्रदान करने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। अपनी तरह के पहली बार चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापकों को क्लास 6 से 8 तक में शिक्षण कौशल को बेहतर और रोचक करने के गुरु सिखाए जा रहे हैं।
13 फरवरी से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 28 फरवरी तक चलेगा। जिसमें राज्य भर से जूनियर स्कूल के अध्यापकों सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 1500 अध्यापक भी भाग लेंगे। बाद में प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापक अपने जिलों में दूसरे अध्यापकों को प्रशिक्षित भी करेंगे। पहले बैच में जूनियर हाई स्कूल के 100 और अलग बेस में कस्तूरबा गांधी स्कूल के 100 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।  इस बारे में बताते हुए सीमैट,प्रयागराज के निदेशक दिनेश सिंह ने बताया की जूनियर क्लास में पढ़ाने वाले समस्त अध्यापकों को  प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण का लक्ष्य है कि क्लास में अध्यापक एक ऐसा वातावरण तैयार करें। जिससे बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न हो जिससे पाठ्यक्रम में दी गई पाठ्य सामग्री के प्रति तथ्यों को समझ सके। एक बार अध्यापक इससे परिचित होने पर इसके फायदों को दूसरे अध्यापकों को जागरूक कर सकेंगे। कुल मिलाकर प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि विषयों के प्रति बच्चों की रुचि को बनाए रखना। जिससे आगे चलकर विज्ञान और तकनीक से संबंधित विषयों में बेहतर कार्य कर सकें।

Post a Comment

0 Comments