Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर चला बुलडोजर







पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर चला बुलडोजर

बुलडोजर एक्शन पार्ट 2 शुरू 

प्रयागराज। धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल रहे मोहम्मद गुलाम के घर पर सोमवार को पीडीए का बुलडोजर का एक्शन हुआ। पांच लाख के इनामी गुलाम का घर शिवकुटी थाने के तेलियरगंज स्थित रसूलाबाद मोहल्ले में है। सुबह करीब बारह बजे पीडीए,नगर निगम और राजस्व विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और सबसे पहले घर की बिजली काट कर कार्रवाई शुरू हुई। धवस्तीकरण की कार्रवाई से पहले पीडीए ने नोटिस की कार्रवाई की थी। पहली बार हत्याकांड में शामिल शूटरों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसके पहले अतीक अहमद से संबंधी तीन लोगो के मकान पर प्रयागराज में बुलडोजर चल चुका है।
यह मकान करीब 3600 स्क्वायर फिट में बना है जिसमे चार दुकानें भी हैं। बताया जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड में मोहम्मद गुलाब सफेद रंग की कैप पहने हुए हैं और उमेश पाल के घर के बगल एक दुकान में खड़ा था। उमेश पाल की क्रेटा गाड़ी रुकते ही उसने अपनी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। उसका नाम प्रकाश में आते ही शासन ने उस पर पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया था। वह अभी तक फरार बताया जाता है। मोहम्मद गुलाम का नाम पहली बार सुर्खियों में तब आया था। जब उसने कुछ साल पहले सिविल लाइंस में नगर निगम की एक ठेकेदार चंदन सिंह की हत्या कर दी थी। बताया जाता है इस मामले में वह करीब साढ़े साल तक जेल में भी रहा था।





 धवस्तीकरण की इस कार्रवाई पर मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहा की गुलाम से उनका कोई संबंध नहीं है। पुलिसिया कार्रवाई में अगर मोहम्मद गुलाम की मौत हो जाती है तो वह उनका शव भी नहीं लेंगे।

Post a Comment

0 Comments