अटाला हिंसा मामले में कुल 128 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
नूपुर शर्मा के बयान के बाद 10 जून 2022 को भड़की थी हिंसा
प्रयागराज। शहर की अटाला इलाके में 10 जून 2022 को हिंसा और आगजनी मामले में लगभग नौ महीने बाद कुल 128 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। बताया जाता है कि जुमे की नमाज के बाद हुई इस हिंसा में पुलिस पर पथराव तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की घटनाएं हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। नूपुर शर्मा के कथित बयान के बाद भड़की हिंसा में प्रथम चरण में 106 आरोपियों के खिलाफ और द्वितीय चरण में 22 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। उन पर हिंसा, धार्मिक वैमनस्यता फैलाने और षड्यंत्र करने सहित कई धाराएं लगाई गई हैं 10 जून 2022 की घटना में करेली और खुल्दाबाद थानों में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में जावेद पंप को मास्टरमाइंड बताया गया था और उसके गौस नगर मोहल्ले के मकान पर बुलडोजर भी चल चुका है। बताया जाता है कि ऑल इंडिया किसान मजदूर सभा के आशीष मित्तल एआईएमआईएम के नेता शाह आलम, जीशान रेहमानी,उमर खालिद आदि का नाम आरोपियों में शामिल है।













0 Comments