Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नैनी,झूंसी और फाफामऊ समेत 18 स्थानों पर तीन महीने में वेंडिंग जोन



नैनी,झूंसी और फाफामऊ समेत 18 स्थानों पर तीन महीने में वेंडिंग जोन


पथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग ज़ोन का निर्माण तेज
 
प्रयागराज। यूपी की योगी सरकार शहरी क्षेत्र में पथ विक्रेताओं के लिए अलग-अलग शहरों में वेंडिंग ज़ोन का निर्माण करा रही है। इससे जहां रेहडी पटरी के दुकानदारों को एक तय स्थान पर नियमित रूप से अपना रोजगार करने का अवसर मिलेगा तो वहीं इन स्थानों पर नगर निगम उन्हें कई सहूलियत भी प्रदान करेगा। स्मार्ट सिटी प्रयागराज में भी इनका निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज शहर के स्‍ट्रीट वेंडरों के लिए एक सुकून की खबर आई  है। स्‍ट्रीट वेंडरों की सहूलियत  के लिए प्रयागराज नगर निगम ने पहल की है। नगर निगम प्रयागराज के नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग बताते हैं कि स्‍ट्रीट वेंडरों के लिए नगर निगम की ओर से शहर के 18 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। झूंसी ,नैनी और फाफामऊ के अलावा शहर के 15 स्थानों  को इसके लिए चिन्हित किया गया हैं जहाँ पर वेंडिंग जोन बनेगा। प्रत्येक वेंडिंग ज़ोन में 100 से अधिक दुकाने होंगी। इस तरह कुल 1800 स्ट्रीट वेंडर्स को इसका लाभ मिलेगा। ये सभी वेंडिंग ज़ोन 3 महीने के अन्दर बनकर तैयार हो जायेंगे। नगर निगम प्रयागराज शहर में महिलाओं के लिए भी अलग से वेंडिंग जोन बना रहा है । नगर निगम के नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग के मुताबिक़ इन पिंक वेंडिंग जोन के लिए स्थान का चिन्हीकरण किया जा रहा है।  पिंक वेंडिंग जोन में महिलाओं की सुरक्षा के  लिए अलग से पिंक पुलिस बूथ के लिए भी जगह तलाशी जा रही है। वेंडिंग जोन के अलावा शहर में जायके के शौकीनों के लिए नाइट फूड स्ट्रीट का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमे रात्रि के समय लोग स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकेंगे। स्मार्ट सिटी प्रयागराज की तरफ से इसकी शुरुआत हो रही है जिसमे महंगे रेस्टोरेंट का जायका स्थानीय लोग कम दामों में इस नाइट फूड स्ट्रीट में ले सकेंगे । 

Post a Comment

0 Comments