Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शातिर टप्पेबाजो को पकड़ पुलिस ने घटनाओं का किया खुलासा

शातिर टप्पेबाजो को पकड़ पुलिस ने घटनाओं का किया खुलासा


आरोपियों के पास से नकदी,आभूषण और अन्य सामान बरामद

नैनी। क्षेत्र में हो रही टप्पेबाजी की लगातार घटनाओं पर आखिरकार पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया। बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछतांछ में बताया गया कि इनका एक पांच,छह लोगों का एक गिरोह है। जिसका मुखिया संजय पुत्र मुनियान डीह निवासी S-1ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली है । उसी के कहने पर ये लोग अलग-अलग जगह गुट बनाकर रेकी कर चोरी करते है । ये नई दिल्ली से अपने सहयोगियों के साथ यहाँ आते है और चोरी कर वापस ट्रेन पकड़कर चले जाते है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 32 बोर की पिस्टल लाइसेंसी, 6 जिंदा कारतूस, एक लैपटाप डेल कम्पनी, पावर बैंक माउस, चार्जिंग वायर व  हेडफोन एप्पल कम्पनी, एक लाख बारह हजार रूपये व 452 ग्राम चांदी के आभूषण को बरामद किया है।











जानकारी के अनुसार टप्पेबाजों द्वारा एक ही मॉड्यूस ऑपरेंडी के सहारे क्षेत्र में घटनाएं की जा रही थी। पुलिस ने जब इसकी गहन जांच की तो पुलिस के हाथों कुछ क्लू लगे। इसी जानकारी पर कार्य करते हुए पुलिस ने कार्तिक कुमार पुत्र कृष्णा कुमार निवासी बी-49 जे0जे0 कालोनी वाल्मिकी गली इंद्रपुरी थाना इंद्रपुरी नई दिल्ली मूल पता सिलम थाना सिलमगंज जिला चेन्नई तमिलनाडु और जय कुमार नायडू पुत्र सांगा राजा नायडू निवासी S-1 ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली स्थायी पता सीलम थाना सीलमगंज जिला चेन्नई,तमिलनाडु को नैनी के मलहरा फाटक के पास से धर दबोचा। 
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा चौदह फरवरी को काटनमिल के पास कार में मोबिल गिरने की बात बताकर इको स्पोर्ट कार में रखे झोले में रखा लगभग- बारह लाख रूपये  चोरी कर लिये गये थे।वही चौदह अप्रैल को एडीए मोड़ के पास से  सिलेरियो कार में बैठे चालक को मोबिल गिरने का झांसा देकरकार से चाँदी के आभूषण का बैग चोरी कर लिया गया था। इसके साथ ही दस मई को काटन मिल के पास टप्पेबाजों द्वारा इनोवा कार में बैठे चालक को मोबिल गिरने का झांसा देकर कार से एक अदद डेल कंपनी का लैपटाप, एक अदद लाइसेंसी पिस्टल व नकद 2,80,700/- रूपया व एक अदद बैग व जरूरी कागजात चोरी कर लिया गया था। नैनी कोतवाल बृजेश सिंह के अनुसार गिरोह के अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments