नैनी में बनेगा हैवी लिफ्ट ड्रोन
सुरक्षा,निगरानी,कृषि और भूमि के निर्धारण में होगा सहायक
नैनी। औधोगिक क्षेत्र में स्थित नैनी एरोस्पेस इंजीनियरिंग लिमिटेड में उत्तर भारत की पहली हैवी लिफ्ट ड्रोन फैसिलिटी स्थापित होने जा रही है। जहां 25 किलो का वजन उठाने में सक्षम ड्रोन को बनाया जायेगा। पिछले दिनों इस बारे में दक्षिण भारत की गरुड़ एरोस्पेस से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। बताया जाता है कि कुछ ही समय में हैवी लिफ्ट ड्रोन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
नैनी एरोस्पेस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीवास्तव के अनुसार ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होने से रोजगार बढ़ने के साथ ही इस संबंध में शिक्षा के प्रसार में मदद मिलेगी। अपनी तरह की पहली हेवी लिफ्ट ड्रोन फैसिलिटी में बनने वाले ड्रोन से सुरक्षा,निगरानी,कृषि और भूमि के निर्धारण आदि क्षेत्रों में बढ़ रही मांग को पूरा किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में मजदूरों की कमी और उच्च लागत जैसी समस्या पर ड्रोन की मदद से लगाम लगाया जा सकता है। हेवी लिफ्ट ड्रोन 25 किलो वजन के साथ उड़ सकता है और 500 मीटर की दूरी तक जा सकता है। वाले साथ ही एक सेकंड में पांच मीटर की दूरी तय करेगा। इससे पहले नैनी एरोस्पेस लिमिटेड में ध्रुव हेलिकोटर और एलसीएच के लूम बनाए जा चुके हैं।














0 Comments