मोदी सरकार में समाज के निचले वर्ग तक पहुंची कल्याणकारी योजना : आदित्य प्रसाद
विश्व में बढ़ रही है भारत की साख
नैनी। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को नैनी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद व झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद ने कहा कि 2014 के पहले देश में घोटालों की सरकार थी। चारों तरफ आतंकवाद व्याप्त था। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत की अलग पहचान बनी है। बीजेपी का मूल मंत्र है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने समाज के निचले वर्ग तक लोक कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक पहुंचाया है। मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं के बारे में बताते हुए आदित्य प्रसाद ने आगे बताया कि दस करोड़ घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि इस समय अवधि में ग्यारह करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं। उज्जवला गैस के माध्यम से नौ लाख पचास हजार परिवारों तक गैस के सिलेंडर पहुंचाए गए हैं जबकि तीन करोड़ पचास लाख लोगों को फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक परिवारों को रहने के लिए मकान की सुविधा प्रदान की गई है। करोना कॉल मी दो सौ बीस करोड़ करोना की वैक्सीन देशवासियों को लगाई गई। वहीं 40 अन्य देशों को वैक्सीन का निर्यात भी किया गया। किसान सम्मान योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार किसानों के खाते में पहुंचाए जा रहे हैं जनधन कल्याण योजना के तहत 48 करोड़ 60 लाख बैंक के खाते खुलवाए गए। गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ों लोगों को राशन में भी प्रदान किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया आशा भरी निगाहों से मोदी सरकार की तरफ देख रही है।इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी, कोरांव के विधायक राजमणि कोल, जमुनापार जिला अध्यक्ष विभवनाथ भारती, जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी, योगेश शुक्ला और बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments