Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोग करा सकेंगे निशुल्क पौधरोपण और ब्यूटीफिकेशन





लोग करा सकेंगे निशुल्क पौधरोपण और ब्यूटीफिकेशन


पर्यावरण के प्रति जागरूकता की स्मार्ट सिटी मिशन की अनूठी पहल


प्रयागराज। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रयागराज में पर्यावरण के प्रति लोगो की जागरूकता बढ़ाने के लिए अधिकारियों ने एक अनूठी पहल शुरू की है। जिसके तहत स्मार्ट सिटी मिशन की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है जिसके तहत लोग अपने घरों के पास निशुल्क पौधरोपण करा सकते हैं। यही नहीं मोहल्ले की खाली जगह को संवारने का काम भी स्मार्ट मिशन के तहत कराया जा सकता है। ऐसी जगहों पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दीवारों पर रंग रोगन और जगहों के सौंदर्यीकरण का काम बेकार हो चुकी वस्तुओं की मदद से किया जाएगा।









 स्मार्ट सिटी मिशन के मैनेजर एसके सिन्हा के अनुसार शहर में मोहल्ले के पास मेन रोड और व्यस्त चौराहे को नया रूप देने के लिए भी इस हेल्पलाइन का उपयोग किया जा सकता है। जिसके तहत लोग अपने सुझाव अधिकारियों को दे सकते हैं। स्मार्ट सिटी मिशन की टीम इसे नया रूप देने का काम करेगी। इस तरह के विचार से लोगों को अपने इर्द-गिर्द साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा सकेगा। लोगों द्वारा बताई गई जगह पर पर्याप्त जगह की उपलब्धता होने पर 'आई लव प्रयागराज ' के बोर्डिंग भी लगाए जा सकते हैं। जहां लोगों के बैठने की जगह और ओपन एयर जिम की सुविधा भी दी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments