लोग करा सकेंगे निशुल्क पौधरोपण और ब्यूटीफिकेशन
पर्यावरण के प्रति जागरूकता की स्मार्ट सिटी मिशन की अनूठी पहल
स्मार्ट सिटी मिशन के मैनेजर एसके सिन्हा के अनुसार शहर में मोहल्ले के पास मेन रोड और व्यस्त चौराहे को नया रूप देने के लिए भी इस हेल्पलाइन का उपयोग किया जा सकता है। जिसके तहत लोग अपने सुझाव अधिकारियों को दे सकते हैं। स्मार्ट सिटी मिशन की टीम इसे नया रूप देने का काम करेगी। इस तरह के विचार से लोगों को अपने इर्द-गिर्द साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा सकेगा। लोगों द्वारा बताई गई जगह पर पर्याप्त जगह की उपलब्धता होने पर 'आई लव प्रयागराज ' के बोर्डिंग भी लगाए जा सकते हैं। जहां लोगों के बैठने की जगह और ओपन एयर जिम की सुविधा भी दी जा सकती है।














0 Comments