Header Ads Widget

Responsive Advertisement

25 सेक्टर और 5000 हेक्टेयर में बसाया जाएगा महाकुंभ 2025

 







25 सेक्टर और 5000 हेक्टेयर में बसाया जाएगा महाकुंभ 2025

40 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना

प्रयागराज। बारह साल के बाद प्रयागराज के पवित्र संगम पर लगने वाले महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए सरकार ने खाका खीच लिया है। तमाम सुविधाओ के साथ ही इस बार मेला क्षेत्र में सेक्टर और क्षेत्रफल भी बढ़ाया जाएगा। यह जानकारी महाकुंभ 2025,मेलाधिकारी कार्यालय से मिली है। जानकारी के अनुसार कुंभ 2019 में 25 करोड़ लोग शामिल हुआ थे, वही इस बार महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। कुंभ 2019 लगभग 32 हैक्टेयर बसाया गया था। जबकि महाकुंभ 2025 में मेला लगभग 5000 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। 2019 में 22 सेक्टरों में बसा हुआ मेला क्षेत्र इस बार 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। वही 22 पैंटून ब्रिज की अपेक्षा इस बार 27 पैंटून ब्रिज भी बनाए जाएंगे। किसी भी घटना से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 100 से अधिक थाने और हर सेक्टर में फायर स्टेशन भी बनाया जाएगा। प्रतिदिन चार लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मेला प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र और उसके आसपास की क्षेत्रों में की जाएगी। मेला क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के लिए अनेक द्वार भी बनाए जाएंगे। तेरह जनवरी 2025 की पौष पूर्णिमा से शुरु होने वाला महाकुंभ महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments