योगी सरकार की दुर्बल वर्ग के लिए 'कल्याण मंडप' की सौगात
हर जिले में तीन सौ लोगों के लिए बनेगा उत्सव घर
गोरखपुर। सूबे की योगी सरकार ने समाज के दुर्बल एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों पर भारी खर्च का बोझ हल्का करने के उद्देश्य से हर जिले में एक कल्याण मंडप की स्थापना के आदेश दिए हैं। रविवार को गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों को गोरखपुर में छह जगहों पर कल्याण मंडल की स्थापना करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले में तीन सौ लोगों के लिए बड़ा हाल, गेस्ट रूम, पार्किंग स्थल और लॉन की व्यवस्था होगी। सूबे के हर जिले में कम से कम एक कल्याण मंडप को डेढ़ करोड़ के बजट से बनाया जाएगा। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा की धनी और संपन्न वर्ग के लोग ही मौजूदा समय में खर्चीले विवाह घरों का खर्च वहन कर सकते हैं जो दुर्बल वर्ग के लिए संभव नहीं है। कल्याण मंडप दुर्बल और गरीब लोगों के लिए राहत भरी खबर के समान है।













0 Comments