Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कौशांबी सहित 27 जनपदों में फाइलेरिया दवा वितरण अभियान




कौशांबी सहित 27 जनपदों में फाइलेरिया दवा वितरण अभियान 


लोगो को बचाव के लिए दी जाएगी दवा

लखनऊ। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 10 अगस्त से सूबे के फाइलेरिया प्रभावित 27 जनपदों में दवा वितरण अभियान शुरू कर रहा है। फाइलेरिया बीमारी कुलेक्स मच्छर के काटने से होती है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और इससे ग्रसित व्यक्ति को इसके दुष्परिणाम परिणाम को जिंदगी भर झेलना पड़ता है। इस बीमारी से रोकथाम के लिए बीमार पड़ने से पहले दवा लेनी होती है। विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार औरैया, बहराइच, बलरामपुर,बस्ती देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर,कन्नौज कुशीनगर,महाराजगंज,रायबरेली ,संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता दो दवाओ  डायथाइलकार्बामाइसिन और अल्बेंडाजोल का वितरण करेगे। वही चंदौली,फतेहपुर, हरदोई, कानपुर देहात,कानपुर नगर कौशांबी, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, सीतापुर और हरदोई में आयरमेवटिन के साथ डायथाइलकार्बामाइसिन और अल्बेंडाजोल का वितरण होगा।

Post a Comment

0 Comments