यूपी रोडवेज प्रयागराज में शुरू कर रही है पोर्टर सेवा
16 कुली का पहला बैच सिविललाइंस बस अड्डे पर तैनात
प्रयागराज। यात्रियों का सामान उठाकर उनकी राह आसान करने वाली कुलियों को तो अपने रेलवे स्टेशन पर बहुत देखा होगा। प्रयागराज में धार्मिक आयोजन महाकुंभ को देखते हुए यूपी रोडवेज ने भी यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए 16 कुलियों का पहला बेंच सिविल लाइन बस अड्डे पर तैनात किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज के अनुसार शीघ्र ही इस सेवा को जीरोरोड बस अड्डे पर भी शुरू किया जाएगा। इन कुलियों को वर्दी और बिल्ला भी प्रदान किया जाएगा। यह कुली नीली पेंट और शर्ट में नजर आएंगे। जबकि बांह में बिल्ले पर इनका नंबर अंकित रहेगा। जांच करने के बाद ही निगम कुली के रूप में इन्हें नियुक्त करेगा। कुलियों का यह बैच दिन में दो शिफ्ट में काम करेगा। यूपी रोडवेज के इस कदम से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बीमार व्यक्तियों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है। यात्री सुविधाओं को प्रदान करने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।














0 Comments