Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नैनी में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

 



नैनी में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या


गंगोत्री नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे

नैनी। नैनी स्टेशन से प्रयागराज की तरफ मालगोदाम के पास रविवार की भोर में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। वहां से गुजरने वाले ट्रैकमैन ने हादसे की सूचना नैनी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और ज़ीआरपी को घटना के बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्रेमी के पास से आधार कार्ड और प्लेटफार्म टिकट बरामद किया है और मृतका शादीशुदा बताई जा रही है।
नैनी स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश शंकर ने बताया कि भोर में करीब चार बजे घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने देखा की दोनो शव पास पास पड़े थे। तलाशी लेने पर उनके पास आधारकार्ड मिला है। जिसमे युवती का नाम चंद्रावती 26 पुत्री स्वर्गीय छुटकू निवासी गढ़ी बाजार थाना पश्चिम शरीरा और युवक मंजीत पुत्र हुबलाल निवासी मइला मकदुमपुर थाना करारी कौशांबी के रूप में हुई है। दोनो रिश्ते में मामी और भांजा लगते हैं। दोनो कौशांबी से आकर नैनी के गंगोत्री नगर में रह रहे थे। चंद्रावती की शादी छह वर्ष पहले मंझनपुर के मंजीत से ही चुकी थी। इन दिनों दोनो में अनबन चल रही थी। उन्होंने आगे बताया की प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। दोनो के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments