Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मांझी होंगे तैरते डाकघर के खेवैया







मांझी होंगे तैरते डाकघर के खेवैया


कुंभ 2025 में फ्लोटिंग डाकघर होंगे खास आकर्षण

प्रयागराज। अत्याधुनिक तकनीक और सेवाओं से लैस तैरते डाकघर कुंभ 2025 में आने वाले लोगों को अपने परिजनों और मित्रों से संपर्क रखने के साथ ही साथ आकर्षण का केंद्र भी होंगे। इन डाकघर को नावों पर बनाया जाएगा और इसमें स्थानीय मछुआरों की सेवाएं ली जा सकती है। यह डाकघर मेला क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर लोगो को अपनी सेवाएं देंगे। सरकार की योजना कुंभ मेला को लगभग 5000 हेक्टेयर और 27 सेक्टरों में बसने की है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में देश विदेश से करोड़ों लोगों के आने की संभावना है इसके लिए डाक विभाग में भी कमर कस ली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार डाक विभाग प्रत्येक सेक्टर में एक डाकघर और तीन तैरते डाकघर खोलने की योजना है। इन डाकघरों में लेटरपोस्ट,स्पीडपोस्ट बुकिंग,रजिस्ट्री और अकाउंट ओपनिंग के साथ ही ई मनी और विदेशी यात्रियों के लिए मनी एक्सचेंज की सुविधा भी होगी। इसके लिए विभाग पड़ोसी जनपदों कौशांबी,प्रतापगढ़ और फतेहपुर से कर्मचारियों की सेवाएं लेगा। डाक विभाग की इस कवायद का मकसद कुंभ मेला 2025 को यादगार बनाना है।

Post a Comment

0 Comments