एसटीएफ ने पप्पू गंजिया को अजमेर से किया गिरफ्तार
प्रयागराज लाने की हो रही तैयारी
प्रयागराज। एसटीएफ ने राजस्थान पुलिस के सहायता से रविवार की सुबह अजमेर के फूलगली इलाके से हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज लाए जाने की तैयारी है। 2022 में रंगदारी के मुकदमा 257/2022 की धारा 386,323,504,506 आईपीसी में पुलिस को उसकी तलाश थी। पप्पू गंजियां पर पच्चीस हजार का इनाम था। जिसे पच्चास हजार कर दिया गया था। इसी साल उसके डेढ़ करोड़ के मकान की कुर्की भी की गई थी। उसके ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमे कई मुकदमे गंभीर धाराओं के हैं। इसके पूर्व उस पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई हो चुकी है।













0 Comments