परमार्थ निकेतन के हाथों में होगी त्रिवेणी पुष्प की कमान
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 30 वर्ष के लिए दिया लीज पर
प्रयागराज। 2025 में लगने वाले महाकुंभ में प्रयागराज के खूबसूरत बनने के क्रम में अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने त्रिवेणी पुष्प को स्वामी सुखदेवानद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश को 30 वर्षो के लिए लीज पर दिया गया है। इसकी एवज में संस्था ने विकास प्राधिकरण को 81 लाख रुपए चुकाए हैं। लीज 10 वर्षो के लिए एक्सटेंट भी जा सकती है। गौरतलब है कि अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प 16 एकड़ में फैला हुआ है। सूत्रों के अनुसार स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट, श्री श्री रविशंकर जी की व्यक्ति विकास केंद्र और लालू जी एंड संस, प्रयागराज में त्रिवेणी पुष्प को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निविदा डाली थी।














0 Comments