Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक अहमद की बहन ने नाबालिग बेटों की मांगी कस्टडी





अतीक अहमद की बहन ने नाबालिग बेटों की मांगी कस्टडी


सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को

प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट में माफिया अतीक अहमद की बहन शाहीन बेगम की दाखिल अर्जी में नाबालिग ऐजम और आबान की कस्टडी मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वकील केसी जॉर्ज की ओर से सील बंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की गई। जिसे कोर्ट ने दोनों पक्षों को साझा करने को कहा। इससे पहले शाहीन बेगम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बच्चों की कस्टडी दिए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी। जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कस्टडी देने से इनकार कर दिया था। अतीक अहमद के नाबालिग बेटे इन दिनों बाल सुधार गृह में बंद हैं।इस मामले में शाहीन बेगम ने कहा है कि दोनों भतीजे प्रयागराज के अच्छे स्कूल में पढ़ रहे थे और दोनों ने अच्छी तरह तालीम हासिल की थी। दोनों बच्चे अब उत्तर प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं। लिहाजा उसे उनकी कस्टडी और बाहर जाकर पढ़ने की अनुमति दी जाए। मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।

Post a Comment

0 Comments