Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रदेश सरकार ने दी बहनों को बड़ी सौगात

 







प्रदेश सरकार ने दी बहनों को बड़ी सौगात


रोडवेज की बसों में महिलाएं कर सकेंगी दो दिन फ्री सफर


प्रयागराज। रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों को रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए किराया नहीं देना पड़ेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी योगी सरकार ने राखी पर बहनों के लिए बस में फ्री सफर करने की सौगात दी है। 29 अगस्त मंगलवार की रात 12:00 बजे से 31 अगस्त की रात 12:00 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए पूरी तरह से छूट रहेगी। इसी तरह सिटी बस में भी यह छूट महिलाओं को मिलेगी। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बनारस, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा एवं मथुरा वृंदावन के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से परिवहन विभाग को स्पष्ट निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। राखी पर्व पर पिछले साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए दो दिन फ्री बस सेवा उपलब्ध रहेगी। प्रयागराज से अन्य शहरों को जाने वाली बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। ताकि महिलाओं को आने-जाने में कोई असुविधा न हो। कुल 148 अतिरिक्त बसों के फेर बनाए गए हैं। इसके लिए चालकों की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है। अतिरिक्त ड्यूटी करने वाले बस चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाने की बात भी क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताई है।

Post a Comment

0 Comments