Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र की पीट पीट कर हत्या

 






बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र की पीट पीट कर हत्या


खीरी चौराहे पर देर रात तक लगा रहा जाम


प्रयागराज। खीरी थाना अंतर्गत बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर सोमवार को हाई स्कूल के छात्र की मनचलों ने पीट-पीर कर हत्या कर दी। हमलावरों ने उसे इस कदर पीटा कि वह अधमरा होकर सड़क पर गिर पड़ा जहां वह घंटे भर मदद के लिए तड़पता रहा। वहीं बदहवास बहन मदद के लिए आसपास से गुजर रहे लोगों से मदद की अपील करती रही लेकिन लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। कोई मनचलों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कुछ देर में घायल छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामला गैर समुदाय से जुड़ा होने के कारण यह घटना आग की तरह फैली और कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने छात्र के परिजनों के साथ मिलकर खीरी चौराहे पर शाम को जाम लगा दिया। ममता बढ़ता देख प्रयागराज पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र सत्यम शर्मा 16 पूरादलू गांव का रहने वाला था। सत्यम परमानंद इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। उसके चाचा की बेटी भी दसवीं में पढ़ती है। बहन ने बताया जाता है कि सोमवार को स्कूल बंद होने पर वह दोनों वापस घर जा रहे थे। जैसे ही तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे। तभी इसी गांव के और हमारे ही स्कूल में पढ़ने वाले गैर समुदाय के छात्रों ने हमारा का हाथ पकड़ लिया और खींचने का का प्रयास करने लगे। यह देखकर सत्यम उनसे भिड़ गया इसके बाद हमलावरों ने सत्यम को अधमरा होने तक जमकर पीटा और हमलावर घटनास्थल से धमकी देते हुए भाग निकले। घटना से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। बताया जाता है कि जाम की सूचना पर एसीपी राजेश यादव और थाना अध्यक्ष खीरी ने ग्रामीणों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम नहीं खुला सके। देर रात प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और जिलाधिकारी संजय खत्री वहां पहुंचे और परिजनों के साथ वार्ता कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर देर रात जाम खुलवाया। एसीपी राजीव यादव का कहना है की छेड़खानी का आरोप गलत है परिजनों ने नाम जब तहरीर दी है चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है इनमें से एक मौजूदा प्रधान है उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments