अब बच्चों की थाली में ' बाजरे की खिचड़ी '
उच्च स्तर के पोषण गुणों के कारण लिया गया फैसला
लखनऊ। मोटे अनाज के पोषण गुणों को देखते हुए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी और एडेड स्कूलों के प्राथमिक और मिडिल क्लास के बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराने वाली संस्था मिड डे मील अथॉरिटी ने इस संबंध में सरकार को एक प्रस्ताव दिया था। सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में सभी जिला अधिकारियों को एक पत्र जारी कर शुक्रवार को विद्यालय में बाजरे की खिचड़ी मूंग दाल और सब्जी के साथ बच्चों को परोसे जाने का आदेश दिया है दाल और सब्जी बच्चों को प्रतिदिन के आधार पर भरोसा जाएगा।













0 Comments