Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड : कार्बाइन से भी झोंका गया था फायर

 






उमेश पाल हत्याकांड : कार्बाइन से भी झोंका गया था फायर


एफएसएल की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

प्रयागराज। 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, लखनऊ की रिपोर्ट में इस हत्याकांड में उनके सरकारी गनर की कार्बाइन से भी गोली चलाए जाने की बात सामने आई है। इस कार्बाइन को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर जांच के लिए भेजा था। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, लखनऊ में प्रयागराज पुलिस को इस संदर्भ में पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय वास्तव में किसने कार्बाइन से गोली चलाई थी। घटना के समय प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि शूटरों ने सबसे पहले उमेश पाल पर गोली चलाई थी, उसके बाद गनर पर फायर किया था। गोली लगने से गनर नीचे गिर पड़ा, वही उमेश पाल जान बचाने के लिए घर की तरफ भागता है। वीडियो क्लिप से यह भी पता चलता है कि शूटर गुलाम ने मौके से कार्बाइन उठा ली थी और घटनास्थल से भागने से पहले इस सड़क पर फेंक दिया था। पुलिस ने कार्बाइन और मैगजीन अलग-अलग जगह से बरामद की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्बाइन से फायर किसने किया था, इस बात की जांच चल रही है।इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कार्बाइन से कम से कम दो फायर किए गए थे।

Post a Comment

0 Comments