फोन से बात करने पर कुल्हाड़ी से काट डाला
कौशांबी में ऑनर किलिंग का मामला
रवि पांडा की रिपोर्ट
कौशांबी। बहन का फोन पर बात करना भाइयों को इस कदर नागवार गुजरा कि पिता के साथ मिलकर उन्होंने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। यह दर्दनाक हादसा कौशांबी जिले के सराय अकिल थाने के मुजफ्फरपुर टिकरी गांव में शुक्रवार की देर रात को घटा जहां अपने प्रेमी से देर रात बात करने पर भाइयों और पिता ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर टिकरी गांव के रहने वाले मलखान सिंह खेती-बाड़ी से जीवन बसर करते हैं उनकी 16 वर्षीय पुत्री शुक्रवार की देर रात फोन पर किसी से बात कर रही थी। आहट पाते ही परिजन जाग गए। फोन पर बात करते हुए देखकर परिजन आग बबूला हुए और उसे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया शरीर पर गहरा जख्म होने की वजह से उसकी कुछ देर में ही मौत हो गई। घटना जंगल में आज की तरह फैली तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची देखा कमरे में लड़की का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा था। पूछताछ करने पर परिजनों ने पहले तो मामले को दूसरा रूप देना चाहा। लेकिन सख्ती करने पर सारी बात सामने आ गई। सूत्रों के अनुसार लड़की का गांव की किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों कई बार युवक से बात करने से मना किया था। कुछ देर में घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआइना किया। पुलिस ने मलखान सिंह को पत्नी और उनके बेटों राधेश्याम उर्फ दीपू और घनश्याम को हिरासत में ले लिया है। बीट कांस्टेबल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।














0 Comments