Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अस्पतालों में नियुक्त नोडल अधिकारी रखेंगे रोगों पर नजर



अस्पतालों में नियुक्त नोडल अधिकारी रखेंगे रोगों पर नजर



15 नवंबर तक संवेदनशील हैं दर्जनों जिले

लखनऊ। बरसात के मौसम में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर प्रभावी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक अस्पताल में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। संचारी रोग की रोकथाम पर बैठक के दौरान उन्होंने 15 नवंबर तक का समय विशेष निगरानी रखने का बताया है। नोडल अधिकारी सतत निगरानी के माध्यम से रोगों के फैलाव पर नजर रखेंगे। प्राइवेट अस्पताल को भी इन बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का डाटा शेयर करने को कहा गया है। गौरतलब है कि डेंगू के लिए गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद जबकि मलेरिया के लिए बरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, पीलीभीत और संबल वही चिकनगुनिया के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, बाराबंकी,कुशीनगर,संत कबीर नगर, सहारनपुर और बस्ती बेहद संवेदनशील है। सरकार अक्टूबर माह में 75 जिलों में विक्टर जनित संचारी रोगों के प्रति प्रचार प्रसार करेगी। जिसमें सभी विभागों और लोगों की भागीदारी से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments