'हरित भवन' के रूप में पुरस्कृत हुआ प्रयागराज जंक्शन
भारतीय हरित भवन परिषद ने दी सिल्वर रेटिंग
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन को 'हरित भवन' के सिल्वर रेटिंग के रूप में भारतीय हरित भवन परिषद ने पुरस्कृत किया है। IGBC यानी भारतीय हरित भवन परिषद भारत की एक प्रमुख प्रमाणन संस्था है। जो हरित लक्ष्य के प्राप्त के क्षेत्र में कार्य करने पर प्रमाण पत्र प्रदान करती है। जिससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सके। इस क्षेत्र में प्रयागराज जंक्शन को 2023 से 2026 तक सिल्वर रेटिंग प्रदान की गई है। संस्था द्वारा सुझाए गए सुधारो से रेटिंग में सुधार भी किया जा सकता है। पर्यावरण संवर्धन के लिए प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को इको-फ्रेंडली सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय हरित भवन परिषद ने यह पुरस्कार दिया है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त हुई है। भारतीय रेलवे कि पर्यावरण निदेशालय के सहयोग से भारतीय हरित भवन परिषद हरित रेलवे स्टेशन रेटिंग सिस्टम प्रोग्राम चलती है। यह रेटिंग छह पर्यावरण कैटेगरी जिसमे स्टेशन पर सुविधाएं, स्वास्थ्य, साफ सफाई, ऊर्जा एवं जल संरक्षण और हरित पर्यावरण संवर्धन पर उठाए गए कदम पर निर्भर करता है। जिसके आधार पर 'सिल्वर', 'गोल्ड' और 'प्लैटिनम' रेटिंग प्रदान की जाती है।













0 Comments