गार्ड को गोली मारकर लुटेरों ने लूटा रुपए से भरा बॉक्स
घायल गार्ड की हुई मौत, दो अन्य को भी लगी गोली
मिर्जापुर। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा मोहल्ले में हथियारबंद लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में बैंक की कैश वैन से रुपए से भरा बॉक्स मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे लूट लिया। घटना की सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक्सिस बैंक में कैश लेकर पहुंची वैन के पिछले दरवाजे पर हथियार बंद गार्ड को गोली मार कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद दो बाइको पर हेलमेट पहने चार लुटेरे 39 लाख और चालीस हजार रुपए से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए। घटना में घायल गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्तियों को भी गोली लगी है। जिनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ ही साथ डीआईजी और एडीजी जोन बनारस में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार दोपहर एक्सिस बैंक में कैश लेकर वैन की वहां पर मौजूद चार बदमाश पहले से ही रेकी कर रहे थे। जिन्होंने काले रंग का हेलमेट पहन रखा था। एक बदमाश ने आगे बढ़कर गार्ड को पीछे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही वहां अपरा तफरी मच गई। इतने में दूसरे बदमाश में वैन का दरवाजा खोलकर अंदर रखा रुपए से भरा बॉक्स उठा लिया। जबकि तो अन्य लुटेरे आसपास की रेकी करते दिख रहे थे। मौका पाकर चारों लुटेरे दो बाइकों पर बैठकर फरार हो गए। इसी दौरान हुई फायरिंग में वैन का कर्मचारी अखिलेश और विंध्याचल निवासी बहादुर घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल गार्ड जय सिंह 45 निवासी मलाधरपुर,चील्ह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा एसपी श्रीकांत प्रजापति पुलिस अधीक्षक अभिनंदन डीआईजी आरपी सिंह और एडीजी जोन बनारस रामकुमार घटनास्थल पर पहुंचे। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग की जा रही है।














0 Comments