शादी से मना करने पर भाई ने बहन को गोली से उड़ाया
एयरपोर्ट थाना के असरवाल खुर्द गांव की घटना
प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना के असरावलखुर्द गांव में बुधवार को एक युवक ने अपनी बहन की महज इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी हत्या कर दी कि उसने परिजनों के अनुसार शादी करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी भाई को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार असरवाल खुर्द के रहने वाले श्याम यादव छिवकी में नौकरी करते हैं। बुधवार को वह काम पर चले गए और उनकी पत्नी विमला देवी खेतों में काम करने गई थी। बताया जाता है कि उनकी बेटी शिवानी की शादी को लेकर घर में कई दिन से विवाद चल रहा था। परिवार के लोग शिवानी की शादी करना चाहते थे। लेकिन शिवानी अभी शादी से इनकार कर रही थी। बुधवार को शिवानी का भाई आशीष उसे शादी के लिए कह रहा कह रहा था। लेकिन शिवानी ने साफ मना कर दिया। इसी बात पर आशीष ने गुस्से में आकर अपने पास रखे तमंचे से शिवानी पर गोली चला दी। जिससे शिवानी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में आशीष को हिरासत में ले लिया और मृतका की मां विमला देवी की तहरीर पर आशीष के खिलाफ हत्या का दर्ज कर लिया गया है।













0 Comments